दरभंगा के कॉलेज से पंखा चुराकर भाग रहा था युवक, भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ा। पंखा चोर की पोल खुली! लोगों ने शक होते ही दबोचा, पुलिस को सौंपा। दो पंखे चुराकर भाग रहा था युवक, लोगों ने घेरा – पुलिस ने कर दिया गिरफ्तार। पंखा चोर का हश्र: कॉलेज से चोरी, सड़क पर पकड़ा गया, अब जेल की हवा। KS कॉलेज से चुराए पंखे, रास्ते में पकड़ाया चोर – देखें पूरा मामला@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
लहेरियासराय पुलिस ने चोरी के पंखे के साथ युवक को दबोचा,
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के पंखे के साथ एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मौलागंज निवासी मो. नेयाज के रूप में हुई है।
कॉलेज से चोरी कर भाग रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने थाना क्षेत्र स्थित कुंवर सिंह कॉलेज से दो सीलिंग पंखे की चोरी की थी। जब वह पंखे लेकर भाग रहा था तो स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ। लोगों ने उसे रोककर पूछताछ की तो मामला चोरी का निकला।
पुलिस ने बरामद किए दो सीलिंग फैन
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से दो पंखे बरामद किए। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कॉलेज से चोरी की बात स्वीकार की।
भेजा गया न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।