Darbhanga News| Biraul News| देखें VIDEO| SDO Umesh Kumar Bharti का Action, आधार सेंटर फर्जीवाड़े के रैकेट का खुलासा, तीन सेंटर सील, देखें VIDEO| जहां इससे पहले दरभंगा सदर में बड़ा खुलासा हुआ था| नगर निगम के फर्जी मुहर पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का रैकेट चल रहा था। अब, ऐसा ही बिरौल में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां, फर्जी तरीके से आधार कार्ड, आय जाति व निवास प्रमाण पत्र समेत प्रमाणपत्र तैयार करने का बड़ा खुलासा यहां के तेज-तर्रार युवा एसडीओ उमेश कुमार भारती ने किया है।देखें VIDEO|
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News| Biraul News| अमरजीत सीएसपी, जनता सेवा केंद्र, डिजीटल सेवा केंद्र पर छापा
जानकारी के अनुसार, जैसे ही गुरुवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती को यह जानकारी मिली। तत्काल उन्होंने कोठी पुल अमरजीत सीएसपी, जनता सेवा केंद्र, डिजीटल सेवा केंद्र पर छापा मारा। छापामारी कर उसे सील कर दिया।
Darbhanga News| Biraul News| आधार कार्ड बनाने के लिए तीन से पांच सौ रुपए की हो रही थी अवैध वसूली
जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने के लिए तीन से पांच सौ रुपए लोगों से वसूले जा रहे थे। वहीं, सरकार की ओर से नि:शुल्क सेवा में आधार सेंटर बनाया गया है। जहां लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ श्री भारती से की। इसी आलोक में शाम करीब छह बजे से आठ बजे तक गहन छापेमारी की गई।
Darbhanga News| Biraul News| एसडीओ उमेश कुमार भारती ने देशज टाइम्स को बताया
मौके पर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने देशज टाइम्स को बताया, तीन अवैध तरीके से संचालित आधार सेंटरों को सील किया है। इसकी शिकायत मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी जांच की गई। जहां,अवैध धंधे का बड़ा खुलासा हो गया है।
यहां,अवैध तरीके से यहां सेंटर चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आधार सेंटर में उपयोग हो रहे एक मशीन प्रखंड कार्यालय बिरौल के नाम से और दूसरा शिक्षा विभाग के नाम से आवंटित है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया है। पूरे मामले की जांच चल रही है।