सिंहवाड़ा। अतरवेल जाले पथ पर सनहपुर श्याम चौक के समीप पेड़ से टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इससे ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए (Accident at Sanahpur Shyam Chowk of Singhwara)।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, सभी जख्मियों का इलाज निजी क्लिनिक और दरभंगा अस्पताल में होने के कारण नाम का पता नहीं चल पाया है। इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को ऑटो से बाहर निकाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जाले की ओर से आ रही ऑटो के सामने अचानक जंगली जानवर का झुंड आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया।
इससे सड़क से पश्चिम पेड़ में टकराकर ऑटो पलट गया। जबरदस्त टक्कर के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ ने सवारी को जख्मी हालत में ऑटो से बाहर निकाला। जख्मी यात्रियों को सड़क किनारे सरकारी चापाकल खराब होने के कारण पानी पिलाने के लिए सनहपुर गांव की ओर दौड़ना पड़ा।
You must be logged in to post a comment.