back to top
2 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News| Samastipur से B.Ed परीक्षा देने आ रही थी Darbhanga, कर्पूरी चौक पर ये कैसा हादसा?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Samastipur से B.Ed परीक्षा देने आ रही थी Darbhanga, कर्पूरी चौक पर ( Accident of a student coming from Samastipur to Darbhanga for examination) ये कैसा हादसा? जहां, परीक्षा से वंचित हो गईं नीशू। हादसा,सुबह करीब दस बजे की है।

Darbhanga News| हादसा कर्पूरी चौक के पास,ट्रक-ऑटो की सीधी भिड़ंत

जहां बड़ा हादसा कर्पूरी चौक के पास हुआ है। यहां, एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार और बीएड की छात्रा (Girl student coming from Samastipur to Darbhanga to take exam becomes victim of accident) परीक्षार्थी नीशू हादसे की शिकार हो गई। परीक्षा भी छूटा। गंभीर चोटें भी आईं। जहां, नीशू को DMCH में भर्ती कराया गया है।

Darbhanga News| हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का निकला लोहा

जानकारी के अनुसार, B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला मुख्यालय के कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। इसी में शामिल होने आ रही समस्तीपुर की छात्रा नीशू की ऑटो कर्पूरी चौक के पास ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का निकला लोहा नीशु के सिर को फाड़ दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल नीशू को इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया।

Darbhanga News| कुंवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र जा रही थी नीशू, रह गए अरमान, नहीं दे पाई एग्जाम

जानकारी के अनुसार, ऑटो लहेरियासराय से दरभंगा की ओर कुंवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। ऑटो ने जैसे ही कट मारा, तो वह ट्रक में जाकर लगा। ट्रक भी स्पीड में था। उसमें लोहा भी निकला हुआ था। वही लोहा छात्रा नीशू के सर में जाकर लग गया। माथा को फाड़ दिया।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा के सिंहवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर, एक छात्र सहित 3 लोग बुरी तरह Injured!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें