Darbhanga News| Samastipur से B.Ed परीक्षा देने आ रही थी Darbhanga, कर्पूरी चौक पर ( Accident of a student coming from Samastipur to Darbhanga for examination) ये कैसा हादसा? जहां, परीक्षा से वंचित हो गईं नीशू। हादसा,सुबह करीब दस बजे की है।
Darbhanga News| हादसा कर्पूरी चौक के पास,ट्रक-ऑटो की सीधी भिड़ंत
जहां बड़ा हादसा कर्पूरी चौक के पास हुआ है। यहां, एक ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार और बीएड की छात्रा (Girl student coming from Samastipur to Darbhanga to take exam becomes victim of accident) परीक्षार्थी नीशू हादसे की शिकार हो गई। परीक्षा भी छूटा। गंभीर चोटें भी आईं। जहां, नीशू को DMCH में भर्ती कराया गया है।
Darbhanga News| हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का निकला लोहा
जानकारी के अनुसार, B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला मुख्यालय के कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। इसी में शामिल होने आ रही समस्तीपुर की छात्रा नीशू की ऑटो कर्पूरी चौक के पास ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का निकला लोहा नीशु के सिर को फाड़ दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल नीशू को इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया।
Darbhanga News| कुंवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र जा रही थी नीशू, रह गए अरमान, नहीं दे पाई एग्जाम
जानकारी के अनुसार, ऑटो लहेरियासराय से दरभंगा की ओर कुंवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। ऑटो ने जैसे ही कट मारा, तो वह ट्रक में जाकर लगा। ट्रक भी स्पीड में था। उसमें लोहा भी निकला हुआ था। वही लोहा छात्रा नीशू के सर में जाकर लग गया। माथा को फाड़ दिया।