सिंहवाड़ा-सिमरी में दर्दनाक हादसे ने घर का चिराग बुझा दिया। इकलौते बेटे की मौत से उमेश राय का घर उदास ही नहीं बुझ चुका है। शादी में अनहोनी की यह खबर सुनकर सभी सदमे में हैं।@आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स की यह रिपोर्ट…दिल को झकझोर देगी…।
आनंद सिमरी एक शादी समारोह में आया था। पिकअप वैन ने उसकी जिंदगी छीन ली। हादसा, दरभंगा एनएच 27 पर हुआ। आनंद, सिमरी में स्थानीय एक भाजपा नेता के घर शादी में शामिल होने आया था। लेकिन, सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर
सड़क हादसे में बुझ गया उमेश राय का चिराग, इकलौते बेटे आनंद की मौत से दरभंगा के दो गांवों में मातम
दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सिमरी स्थित मानसरोवर होटल के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर निवासी उमेश राय के इकलौते बेटे आनंद कुमार की मौत हो गई। आनंद अपने ननिहाल सिमरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन राउत के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था।
पिकअप वैन ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार:
सुबह आनंद कुमार बाइक से सिमरी चौक जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक पिकअप वैन लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गया।
स्थानीयों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने घोषित किया मृत
सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से युवक को सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया। डॉ. संजय कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
इकलौता बेटा था, दो छोटी बहनों का था सहारा
आनंद, चंदौना कॉलेज से इंटरमीडिएट पास कर, शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह अपने पिता के साथ सीतामढ़ी जिला के पुपरी में भी रहा करता था, जहां पिता का कारोबार है। उससे छोटी दो बहनें हैं, और वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
परिजनों में कोहराम, गांवों में मातम
जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, वे बिलखते हुए डीएमसीएच पोस्टमार्टम विभाग के लिए रवाना हो गए। सिमरी और पुपरी दोनों गांवों में शोक की लहर फैल गई है।