Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy का बड़ा Action, अंतरजिला का इनामी दुर्दांत धराया, Singhwara समेत Muzaffarpur का था कुख्यात जो अब दरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता में शामिल हो गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | अंतरजिला का इनामी दुर्दांत, 25 हजार के इनामी
अंतरजिला का इनामी दुर्दांत, 25 हजार के इनामी मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना के धनौर गांव निवासी राज किशोर मिश्रा के पुत्र मोनू कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy) ने प्रेस को दी है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | मोनू की तलाश कई सालों से पुलिस को थी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy) ने कहा कि सिंहवाड़ा, जाले समेत मुजफ्फरपुर में मोनू मिश्रा कई सालों से अपराध की दुनिया बसाए हुए थे। पुलिस को इसकी वर्षों से तलाश थी। मगर वह फरार चल रहा था। इसपर पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा की ओर से पचीस हजार का इनाम भी घोषित था।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | कुख्यात लूट, डकैती मद्य निषेध, उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी और नामजद था
अंतर जिला का यह कुख्यात लूट, डकैती मद्य निषेध, उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी और नामजद था। पुलिस को इसकी अर्से से तलाश थी। अब जाकर दरभंगा पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | कटरा मुजफ्फरपुर का रहने वाला है मोनू
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy) ने बताया है कि दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा जाले कमतौल थाना के लूट, डकैती एवं मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में वांछित और फरार अंतरजिला इनामी अपराधकर्मी गोनू मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, सा. धनौर, थाना कटरा, जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | सिंहवाड़ा थाना और DIU टीम दरभंगा के सहयोग से धराया
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सिंहवाड़ा थाना और DIU टीम दरभंगा के सहयोग से इस कांड के फरार व इनामी अपराधकर्मी राज किशोर मिश्रा सा. घनौर थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर के पुत्र मोनू मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जिसे विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | गिरफ्तारी के लिए 25.000/ का था इनाम
जानकारी के अनुसार, अपराधकर्मी मोनू मिश्रा मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के अलावे मुजफ्फरपुर जिला के कांडों में भी वांछित था। इन अपराधकर्मी के गिरफ्तारी के लिए दरभंगा जिला में गिरफ्तारी के लिए 25.000/-रूपया इनाम पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र, दरभंगा की ओर से घोषित है।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | मोनू मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी हैं
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy) ने बताया कि सिंहवाड़ा थाना एवं डीआईयू शाखा के पुलिस कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। मोनू मिश्रा का आपराधिक इतिहास भी हैं। एसएसपी ने कहा हैं कि दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर जिला में इस शातिर के विरूद्ध आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसमें पांच मुकदमे मुजफ्फरपुर जिले में हैं। वहीं, दरभंगा जिले में तीन मुकदमे हैं जो जाले ,सिंहवाड़ा ,कमतौल थाना में दर्ज हैं।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | आखिरकार वह दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गया, पढ़िए पूरी खबर कब-कब कहां-कहां दर्ज है मामले
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी (SSP Jagunath Reddy Jalareddy) ने बताया मिथिला क्षेत्र के डीआईजी ने कई वर्षों से फरार चल रहें मोनू की गिरफ्तारी के लिये 25हजार का इनाम घोषित कर दिया था आखिरकार वह दरभंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पढ़िए पूरी खबर कब-कब कहां-कहां दर्ज है मामले
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | जाले और कमतौल में दर्ज है ये मामले
गिरफ्तारी-1. मोनू मिश्रा पिता राज किशोर मिश्रा सा. धनौर थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर को को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में थाना और DIU टीम दरभंगा शामिल था। गिरफ्तार अपराधी मोनू मिश्रा का अपराधिक इतिहास निम्नवत है:
1. जाले थाना कांड सं.-159/20, दिनांक 28.09.20 धारा-395/397 भादवि।
2. कमतौल थाना कांड सं.-269/20, दिनांक-20.11.20. धारा-399/402/120 (बी), भादवि । 3. मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कटरा थाना कांड सं-135/18,
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | मुजफ्फरपुर के कटना थाना में ये हैं मामले
दिनांक-27.06.18, धारा-272/273, भादवि एवं 30 (ए)/36/38 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016। 4. मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कटरा थाना कांड सं.-149/18, दिनांक-12.07.18. धारा-147/148/ 149/447/380/504/506, भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट। 5. मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कटरा थाना कांड सं.-54/20, दिनांक-04.03.20. धारा-272/273, भादवि एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016।
Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy Jalareddy | मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना और दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना में ये है दर्ज मामलें
6. मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत बोचहा थाना कांड सं.-145/17, दिनांक-24.07.17. धारा-302/307 / 120 (बी), भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट। 7. मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत करजा थाना कांड सं.-173/18, दिनांक-24.08.18. धारा-399/402 /414/279/ 427, भादवि। 8. सिंहवाड़ा थाना कांड सं.-183/20. दिनांक-02.10.20. धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधिनियम-2016।