बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए अनुमंडल के सभी थाना पुलिस की ओर से सैकड़ों लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिसमें दोनों समुदाय के वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना बनी हुई है।
अनुमंडल पुलिस ने अबतक लगभग छह सौ लोगों के विरुद्ध धारा 107/116(¡¡¡) दप्रस की कार्रवाई के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय को प्रतिवेदन भेजा है। उसके बाद निर्गत नोटिस के आधार पर सभी को न्यायालय में उपस्थित हो कर बंध-पत्र की प्रक्रिया पुरी करनी होगी। इसके अलावा बिरौल थाना क्षेत्र में 38 डीजे एवं रेकॉर्डिंग सांग के मालिकों के विरुद्ध भी पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि मोहर्रम कमेटी द्वारा ताजिया जुलूस का अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन मे रूट चार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। इस दौरान सरकार के गाइडलाइन एवं प्रशासन के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।