सतीश झा, बेनीपुर। आगामी नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी ने स्थानीय राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधकों के साथ बैठक की।
उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि अधिक से अधिक बकाया ऋण संबंधी मामलों को लोक अदालत में निपटाने के लिए तैयारी करें। एनपीए खातों का चुनाव करें, नोटिस बनवाएं, थानावार नोटिस की छटनी कर सूची सहित कार्यालय में जमा कराएं।
एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि आज से हीं बैंक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत संबंधी बैनर लगवाएं। प्री सीटिंग के जरिए मामलों को सुलझाना शुरू कर दें। लोक अदालत के दिन बकायादारों के बही खाते लेकर आए तथा विशेष छूट की भी व्यवस्था करें।
सभी प्रबंधकों ने कार्यालय में अविलंब नोटिस जमा करने एवं प्रचार प्रसार आदि कराने की बात कही।
बैठक में एसबीआई के प्रबंधक विनोद कुमार विद्यार्थी, एडीबी के रंजय कुमार अम्बष्ठ, पीएनबी के अभिषेक कुमार मिश्र, सेंट्रल बैंक के सुरज कुमार सिंह, बैंक आफ इंडिया के मनीष कुमार और ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मयूर चंद्र मौजूद थे।
--Advertisement--