कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। नौ सितंबर को बिरौल न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में अपर जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव श्रीराम झा की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, सचिव तथा न्याय मित्र का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें अपर जिला न्यायाधीश श्री झा ने ग्राम कचहरी के सदस्यों से आगामी नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ग्राम कचहरी में लंबित मामलों को निष्पादन करने पर बल दिया।
श्री झा ने कहा कि लोक अदालत में मुकदमे का निष्पादन होने से कोई भी पक्ष हारता या जीतता नहीं है। इससे सामाजिक समरसता बनी रहती है। उन्होंने ग्राम कचहरी में लंबित सभी सुलह योग्य मामलों की सूची प्राधिकार कार्यालय को उपलब्ध कराने का अपील की।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले सुलह योग्य मामलों को चयन कर उक्त मामलों के पक्षकारों को नोटिस जारी कर कचहरी में बुलाएं। पक्षकारों के बीच उचित समझौता कराने का प्रयास करें। जब पक्षकार मामले में सुलह करने को तैयार हो तो अभिलेख को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए भेंजे।
उन्होंने कहा कि पक्षकारों को लोक अदालत के महत्व को समझाते हुए छोटे-छोटे मामलों में बेवजह समय व पैसों की बर्बादी नहीं करने का सुझाव दें। न्यायालय पर अनावश्यक मुकदमों के बोझ को बढ़ाने से बचाने का प्रयास करें।
मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी किरण मंडल, पीएलभी लालू कुमार राय व रामबली राय, सरपंच अनिता देवी, नंद किशोर पौद्दार, सिकंदर पासवान,मेथो देवी सहित कई अन्य सरपंच,उपसरपंच, न्यायमित्र, कचहरी के सचिव मौजूद थे।