Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| देखें, VIDEO| घर से निकली दो बाइक…। आलाधिकारियों की बड़ी तेज तहकीकात। ताबड़तोड़ एक्शन। जल्द होगा (After Jitan Sahni murder in Darbhanga, two bikes left from house) बड़ा खुलासा। जहां, डीआईजी बाबूराम और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी संभालें हुए हैं पूरी कमान। देखें, VIDEO|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दरभंगा के बिरौल में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से पूरे बिहार का पुलिस महकमा एक्शन मोड में है। हर पल नया अपडेट आ रहा है। बड़ी तेजी से तहकीकात चल रही है।
जहां, कल पुलिस के हाथ कुछ क्लू लगे। मामला, सूद पर पैसा, उधारी और पैसे के एवज में बाइक (Top police officers are busy collecting evidence. watch video live) बंधक करने का सामने आया था। देखें, VIDEO|
लगातार, संदिध से पूछताछ चल रही है। वहीं, आज डीआईजी बाबूराम, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, एसडीपीओ मनीष कुमार चौधरी के साथ ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लगातार मैराथन क्राइम सीन को खंगाल रहे। उसकी (Mukesh Sahani father murder case. Two bikes left the house… police took them away) तहकीकात कर रहे। इसी दौरान आज मृतक जीतन सहनी के घर से पुलिस ने उन दो बाइक को बरामद कर पिकअप पर ले गई जो बतौर बंधक रखा गया था।