बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। चैंबर ऑफ कॉमर्स बिरौल की पहली बैठक शनिवार को अध्यक्ष इंद्र भूषण प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सुपौल बाजार के पुराना थाना चौक स्थित कबीर विद्यापीठ परिसर में आयोजित बैठक में अध्यक्ष एवं सचिव रंजीत भगत ने सर्व प्रथम उपस्थित सदस्यों को चुनाव संपन्न कराने एवं संगठन का दायित्व देने के लिए बधाई दिया।
संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए आगे की कार्यवाही शुरू की गई।जिसमें कोषाध्यक्ष के पद के लिए श्याम माहथा एवं हरेराम सहनी के बीच मतदान कराया गया। जिसमें श्याम माहथा को 42 एवं हरेराम सहनी को 7 मत प्राप्त हुए। तीन सदस्यों ने नोटा को समर्थन किया।
वहीं अध्यक्ष ने संगठन मे नौ सदस्यों को केबिनेट मे रखा है।जिसमें सुरेंद्र आचार्य, राजेश चौरसिया, विनोद सहनी,कवीर महतो, अशोक माहथा, बबन सिंह, मुन्ना चौधरी,फूलहसन अंसारी,अमृत सोनी शामिल हैं। बैठक के अंत में इन्द्र भूषण प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि सुपौल बाजार मे पुलघाट से हाटगाछी तक जाम एवं जल जमाव की समस्य को दूर करना, बाजार के मुख्य स्थानों पर लाइट की व्यवस्था करना चैंबर ऑफ कॉमर्स की प्रथम प्राथमिकता होगी।
स्थायी कार्यालय होने तक संगठन का कार्य अध्यक्ष के निवासस्थान से संचालन होगी,जिसकी घोषणा इन्द्र भूषण प्रधान ने स्वयं किया।
बैठक समापन की घोषणा सचिव रंजीत भगत ने की मौके पर संजीव झा, बिजली कांत झा,पप्पू नायक,सुधाकांत ठाकुर, रामबाबू माहथा, शत्रुघ्न सहनी, सौरभ झा, नैयाज अहमद, विनय भूषण महतो, बबलू प्रसाद, रमेंद्र मंडल, उपेंद्र गाड़ा सहित कई सदस्यों ने श्याम माहथा को संगठन का कोषाध्यक्ष चुने जाने का बंधाई दिया।