आंचल कुमारी। Darbhanga News: अहल्यास्थान ANM Indu Kumari की हादसे में मौत, Madhubani का नाबालिग धराया।
एएनएम इंदु कुमारी की हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार, कमतौल के अहियारी निवासी सुजीत कुमार की पत्नी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अहल्यास्थान में (Ahlyasthan ANM dies in accident in Darbhanga) कार्यरत एएनएम इंदु कुमारी की हादसे में मौत हो गई। हादसा, रविवार शाम को हुआ। जहां, गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मधुबनी के बिस्फी चहुटा गांव का नाबालिग हिरासत में
इस मामले में मधुबनी जिला के बिस्फी थाना अंतर्गत चहुटा गांव के एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इंदु के पति की ओर से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एएनएम इंदु कुमारी तीन महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाली थी
जानकारी के अनुसार, एएनएम इंदु कुमारी तीन महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाली थी। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी शाम के समय अहल्यास्थान गयी थी। मंदिरों में भगवान के दर्शन कर घर लौट रही थी। पावर सब स्टेशन के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही तोड़ा दम
आनन फानन में परिजन इलाज के लिए शहर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया
इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत हो गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।