

दरभंगा | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महागठबंधन की जनसभा को संबोधित किया।
खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर देर से पहुंचा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचकर लोगों को संबोधित किया।
खराब मौसम के बावजूद उमड़ा जनसैलाब
अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे की जगह करीब 3:30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। वे वहां से सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुंचे, जहां बारिश में भींगते हुए हजारों कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। उड़ान में देरी के कारण वे अपने अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके।
अग्निवीर योजना पर बोला तीखा हमला
सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़” बताया। उन्होंने कहा, “यह भी कोई पक्की नौकरी नहीं है। देश के युवाओं को अस्थायी रोजगार देकर उनके भविष्य के साथ खेला जा रहा है।”
महागठबंधन की सरकार बनी तो मिलेगी नौकरी
अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में “हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा।” सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष उदयशंकर यादव ने की, जबकि मंच संचालन रामनरेश यादव ने किया।
महिलाओं और गरीबों के लिए वादों की झड़ी
महंगाई पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि “आज सबसे ज्यादा मार हमारी माताओं और बहनों पर पड़ रही है।”
उन्होंने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनने पर
हर महिला को ₹2500 प्रतिमाह सहायता राशि,
जीविका दीदी को ₹30,000 मासिक मानदेय,
और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की जाएगी।
गैस सिलेंडर ₹500 में देने का वादा
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा ने फ्री गैस देने का वादा किया था, लेकिन न बिहार में मिला, न यूपी में।
हमारी सरकार बनेगी तो हर घर को ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।”
‘बिहार का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा’
सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी लोगों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें बर्बाद कर देती है। यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है — भविष्य बनाने का चुनाव है।”
उन्होंने कहा,
“पूरा देश बिहार के चुनाव को देख रहा है, और अबकी बार बिहार से बीजेपी बाहर होगी।”








