जाले, देशज टाइम्स। इस वर्ष आगामी 26 जनवरी को सरस्वती पूजा एवं एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आयोजित है,आप राष्ट्रीय ध्वज के साथ ईश्वर की आराधना पूजा भी श्रद्धा पूर्वक करेंगे।
पूजा अर्चना से लगो को मन की शांति मिलेती है। पूजा अर्चना के दौरान कोई ऐसा कार्य नहीं हो, जिससे लोगों का शांति भंग हो। शरारती तत्वों पर आप जनप्रतिनिधि पूजा समिति के लोग कड़ी निगरानी रखें। पूजा के दौरान उपद्रवी तत्व गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। आप अपने कार्यकर्ताओं को सजग व सचेत रखे।
जाले थाना परिसर में शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने किया। वहीं, बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि समय रहते आप अनुज्ञुप्ति के लिए आवेदन कर दें। नया अनुज्ञप्ति नहीं बनेगी। पुराने को संलग्न करते हुए अनुज्ञप्ति करें। अनुज्ञप्ति में दर्शाए हुए मार्ग से ही विसर्जन जुलूस जाएगा।
पूजा के दौरान मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर का साउंड रखें ऐसा लाउडस्पीकर बजाएं जिससे दूसरे को किसी भी तरह का परेशानी ना हो, अगर किसी भी तरह का गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित पूजा समिति के विरुद्ध सीधी कार्रवाई करेंगे।
ध्यान रहे कि आप पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्वक कर रहे हैं किसी भी स्थिति में डीजे बाजा की अनुमति नहीं दी जाएगी, अगर किसी भी पूजा समिति के निकट डीजे बाजा बजती देखी गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इन्होंने जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों गणमान्य लोगों एवं पूजा समिति से विधि व्यवस्था संधारण में हर स्तर से सहयोग करने की अपील की।
बैठक में पहुंचे सभी लोगों ने विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करने का वचन दिया एवं पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराएंगे की बातें विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक में जोगियारा पंचायत के मुखिया उमाशंकर प्रसाद सिंह कतरोल बसंत के सरपंच रामप्रकाश यादव एवं मो. कामरान जनता दल यू के अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष होली माँबेल बसंत के पूजा समिति के रोहित कुमार नंदेश्वर झा एवं पशुपति झा गुमराह के पूर्व मुखिया अरुण श्रीवास्तव, मनोज बिहारी के पुराने झा अरोड़ा के शशि रंजन प्रसाद उर्फ चुनचुन समेत जाले के गणपति पूजा समिति के पिंटू कुमार एवं आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।