दरभंगा | मदारपुर फीडर में 11kV तार बदलने के कार्य के चलते 22 मार्च 2025 (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य 33/11 kV विद्युत शक्ति उपकेंद्र अर्बन से निकलने वाली मदारपुर फीडर लाइन पर किया जाएगा।
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र
इस दौरान मदारपुर फीडर से जुड़े कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
- मुगलपुरा
- मदारपुर चौक
- गंगासागर
- रुदलगंज
- और आसपास के क्षेत्र
बिजली विभाग ने की अपील
विद्युत विभाग ने स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे इस निर्धारित बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारी कर लें।
विभाग का कहना है –
समय से पहले कार्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी, ताकि आमजन को अधिक परेशानी न हो।