
BPSC 71वीं परीक्षा से पहले दरभंगा में धारा 163 लागू – मोबाइल, ब्लूटूथ पर सख्त बैन। 11 बजे के बाद प्रवेश बंद! BPSC 71वीं परीक्षा को लेकर DM ने जारी किया कड़ा आदेश। नकल रोकने की पूरी तैयारी! CCTV, जैमर और बायोमैट्रिक से BPSC परीक्षा पर निगरानी।@दरभंगा देशज टाइम्स।
BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा : DM कौशल कुमार का ऐलान– अफवाह फैलाया तो कार्रवाई
BPSC परीक्षा: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और ब्लेड तक बैन – पकड़े जाने पर होगी FIR। DM कौशल कुमार का ऐलान – BPSC परीक्षा केंद्रों पर धारा 163, हर गतिविधि पर कड़ी नजर। BPSC 71वीं परीक्षा: अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, साइबर सेल रखेगी नजर@दरभंगा देशज टाइम्स।
BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा: दरभंगा में सभी तैयारियां पूरी, कदाचार पर सख्त निगरानी
दरभंगा, देशज टाइम्स । बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
डीएम ने किया अधिकारियों को ब्रीफिंग
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लहेरियासराय प्रेक्षागृह में प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया।
परीक्षा 13 सितम्बर को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक पाली में होगी। दरभंगा शहरी क्षेत्र के 39 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कदाचार रोकने के लिए सख्त व्यवस्था
सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, बायोमैट्रिक एवं जैमर की व्यवस्था। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा अवधि के दौरान धारा 163 CrPC के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रवेश प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक होगी। ई-एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य। परीक्षा कक्ष में एक पुरुष एवं एक महिला वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थी OMR शीट सील होने तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ सकते।
प्रशासन की सख्त निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार पाए जाने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भू-तल पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।