back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को मिला टास्क, पर्व, पुराने मामले, भीड़, अपराधियों पर रखें कंट्रोल

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिरौल अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सह बेनीपुर के प्रभारी डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने की।

इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए पुराने मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। डीएसपी श्री चौधरी ने इस दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान माह में मुस्लिम समुदायों का मुहर्रम पर्व एवं हिंदुओं का श्रावणी मेला चल रहा है।

इसमें विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। इसके मद्देनजर विशेष सतर्कता का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सभी अखाड़ों के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम पर्व मनाने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही जरूरत पड़ने पर पंचायत स्तर पर भी शांति समिति का बैठक बुलाने का निर्देश के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों का चिन्हित कर विशेष रुप से शांति समिति का बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।

वहीं, हर अखाड़े के लोगों को ताजिया का जुलूस का अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है और बगैर अनुज्ञप्ति का किसी भी परिस्थिति में जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगी। डीएसपी श्री चौधरी ने रात्रि को तेज करते हुए वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश देते हुए ग्रामीण स्तर पर खुफिया तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। इससे कि शराब विक्रेताओं और पियक्कड़ों पर स समय कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर बहेरा सर्किल निरीक्षक बसंत झा ,बिरौल सर्किल निरीक्षक सुरेश राम ,बहेरा थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, मनीगाछी के रंजीत चौधरी ,बहेड़ी के आशुतोष झा, सकतपुर के किशोर कुणाल, नेहरा के सुमन कुमार, बाजीतपुर के राकेश कुमार, अलीनगर के सरवर आलम, बिरौल के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ,कुशेश्वरस्थान के अमित कुमार ,घनश्यामपुर के अजीत कुमार, तिलकेश्वर के असगर इमाम एवं जमालपुर के राजनंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -