दरभंगा, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के औझौल में पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर जानलेवा हमले गिरफ्तार तीन अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगालने पुलिस लग गई है।
क्योंकी तीन गिरफ्तार लोगो मे से एक मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो निवासी दीपक खेड़ा बताया जाता है जबकि दो अन्य अनेक लाल यादव और गोपाल यादव ओझौल में जून महीने में हुए रवि सिंह हत्या कांड ( Ravi Singh Murder Case) का मुख्य नामजद आरोपी है जो फरार चल रहा था।
बहादुपुर पुलिस ने बताया-
इनके पास बरामद दो बाइक चोरी की बताई जा रही है। एक बाइक पर समस्तीपुर का रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित है जबकि दूसरे बाइक पर दरभंगा का नम्बर अंकित है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य पर जानलेवा हमला जो कारण अबतक सामने है वो गांव के हो रामनारायण ठाकुर और देवचन्द्र ठाकुर के चल रहा भूमि विवाद है। बताया जाता है की इस विवाद में कन्हैया पासवान पूर्व पंचायत समिति सदस्य होने के नाते वह देवचन्द्र ठाकुर को इस विवाद में सहयोग कर रहा था। यह बात दूसरे पक्ष को नागवार गुजर रहा था।
बहादुरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया –
इस प्रतिशोध में राम नारायण ठाकुर का पुत्र विक्की ठाकुर ने इस घटना को अंजाम देने के लिए इन गिरफ्तार बदमाशो को बुलाया था। इस सम्बंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया (Among the 3 criminals arrested in the deadly attack on a Panchayat Samiti member, one is from Madhya Pradesh and the other two are the main accused in the Ravi Singh Murder Case) कि गिरफ्तार दो अपराधी अनेक लाल यादव और गोपाल यादव तारालाही में हुए रवि सिंह की दिन दहाड़े हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी है वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। इन दोनों के खिलाफ कई और मामले भी पहले से दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इसमें से गिरफ्तार शातिर बदमाश मध्यप्रदेश निवासी दीपक खेड़ा को दरभंगा क्यों ठिकाना दिया गया इस बात की भी जांच की जा रही है।