बिहार में बड़ी सौगात! 61 लाख से ज्यादा लोगों को मिली सामाजिक पेंशन। नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान! 271 करोड़ सीधे खाते में – जानिए क्या है योजना का पूरा लाभ। लड़कियों और बुजुर्गों के लिए राहत! नीतीश कुमार ने ट्रांसफर किए 271 करोड़। CM नीतीश का बड़ा तोहफा! सामाजिक सुरक्षा और कन्या उत्थान योजना से 85 हजार बेटियों को मिला लाभ@दरभंगा,देशज टाइम्स।
271 करोड़ की राशि DBT के जरिए ट्रांसफर, सीएम नीतीश कुमार ने की ऐतिहासिक पहल
सामाजिक सुरक्षा पेंशन और कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत
दरभंगा, देशज टाइम्स – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन से राज्य के लाखों लाभुकों को 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर की।
दो प्रमुख योजनाओं के तहत राशि का हुआ वितरण
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: कुल 61,29,548 लाभुकों को मिला लाभ।स्थानांतरित राशि: ₹254 करोड़ 45 लाख 5 हजार 900/– रुपए। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में कुल 85,556 छात्राओं को मिला लाभ। स्थानांतरित राशि: ₹16 करोड़ 70 लाख 33 हजार/- रुपये
सीएम नीतीश कुमार का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि
“सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ व्यापक पैमाने पर जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। समाज कल्याण विभाग का प्रयास सराहनीय है।”
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि:
● जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए
● अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे
दरभंगा से भी अधिकारियों की सहभागिता
कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा NIC कार्यालय से जुड़े अधिकारियों में जिलाधिकारी कौशल कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग – सुश्री नेहा कुमारी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।
राज्य में कल्याण योजनाओं को बढ़ावा
यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस विजन का हिस्सा है जिसमें गरीब, वंचित, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग और बेटियों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है।