दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने केवटी प्रखंड कार्यालय परिसर में जिले का पहला शौचालय अस्पताल का उद्घाटन (Amrit Sarovar will be built in Narora Panchayat) किया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी श्री रौशन और उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने मोहगनी के दो पौधों का रोपण किया।
इसके बाद जिलाधिकारी राजीव रौशन ने उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उस तालाब का भी निरीक्षण किया जहां ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के शुद्धीकरण के लिए जल शुद्धीकरण यूनिट की स्थापना किया जा रहा है। उन्होंने वहीं पर बगल में जहाँ से मिट्टी निकली जा रही है वहां अमृत सरोवर बनाने का निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत केवटी प्रखंड के नरौरा ग्राम पंचायत को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चुना गया है इस पंचायत के सभी घरों में नीला एवं हरा डस्टबिन रखा जाएगा।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सूखा कूड़ा नीला कूड़ादान में डाला जाता और बाकि हरा कूड़ादान में। इस प्रकार नीला कूड़ादान में अकार्बनिक पदार्थ यानी पेपर, पॉलीथिन और अन्य सूखा कूड़ा डाला जाएगा।
वहीं, हरा कूड़ेदान में कार्बनिक पदार्थ यानी किचन और गार्डन से संबंधित कचरा डाला जाएगा। इसमें सब्जियों और फलों के छिलके, बचा खाना, गले सड़े फल एवं सब्जियां और अन्य चींजे डाल सकते हैं।
You must be logged in to post a comment.