कबाड़ी खरीदने निकले थे-दरभंगा में बेकाबू बाइक ने छीन ली जान– 5 बच्चों के सिर से उठा बाप की छांव –अकेला कमाने वाला –ऑन द स्पॉट मौत।
दरभंगा में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से फेरीवाले की मौत, एक गंभीर घायल
रोज़ की तरह निकले थे कबाड़ी लेने, पर आज लौटे ही नहीं – रुदल सहनी की दर्दनाक मौत@दरभंगा,देशज टाइम्स।
रुदल की मौत-निवाले का संकट,उठा साया (Highlights)
मृतक: रुदल सहनी (35), निवासी लदहो, पेशा: कबाड़ी फेरीवाला। बाइक टक्कर में मौके पर ही मौत। घायल: गुलाम खान (21), करहरी गांव, अस्पताल में भर्ती।बाइक जब्त, पुलिस जांच जारी। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पांच छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिले में एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर फेरी का काम करने वाले एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मब्बी ओपी क्षेत्र की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान रुदल सहनी के रूप में हुई
मृतक की पहचान लदहो गांव निवासी रुदल सहनी (35 वर्ष) के रूप में की गई है, जो कबाड़ी का फेरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के वक्त वे पड़री गांव कबाड़ी का सामान खरीदने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घायल युवक अस्पताल में भर्ती, बाइक जब्त
हादसे में करहरी गांव निवासी गुलाम खान (21 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पांच छोटे बच्चों का टूट गया सहारा
पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाए गए शव को देखने पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी ने बताया कि,“रुदल सहनी ही घर में अकेले कमाने वाले थे। हमारे पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार की रोजी-रोटी उन्हीं पर निर्भर थी। आज सब कुछ उजड़ गया।” वहीं, थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे हादसे की जांच की जा रही है।