जाले, देशज टाइम्स। स्थानीय पुलिस ने गुजरात के सूरत के डिंडोला बाजार से हत्या मामले के फरार प्राथमिक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार फरार आरोपी को गुजरात के डिंडोल शहर से हिरासत में लेकर न्यायिक दंडाधिकारी दरभंगा के न्यायालय में पुलिस ने प्रस्तुत किया है।
इसके विरुद्ध जाले थाना कांड संख्या 50/23 दर्ज है। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार था, जिसे इस मामले के आईओ दरोगा राकेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि पैतृक संपत्ति बंटवारा विवाद के कारण नारौछ बिहारी गांव के प्रवेश मिश्रा एवम इसके सौतेले भाई अजीत मिश्रा के बीच भूमि बंटवारा को लेकर विवाद था।
इसी विवाद के बीच प्रवेश मिश्रा समेत इनकी पत्नी पुत्र पुत्री ने बीते 29अप्रैल 23 को अपने सौतेला भाई अजीत मिश्रा के घर में घुसकर मारपीट के बीच अजीत मिश्रा के बड़े पुत्र 18 वर्षीय उज्वल मिश्रा को चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या कर दिया था।
घटना के बाद मृतक के पिता अजीत मिश्रा ने हत्यारोपित प्रवेश मिश्रा सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद सभी प्राथमिकी आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे जाले पुलिस ने गुजरात के हिंडोला शहर से गिरफ्तार किया है। घटना के अन्य तीन नामजद फरार है,जिसकी गिरफ्तारी जल्द होंगी।