back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा के रत्नोपट्टी सोनू सहनी हत्याकांड में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने नगर थाना को घेरा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। नगऱ थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मानें आंदोलनकारियों ने कहा न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे। यहां बीते 10 दिन पूर्व रत्नोपट्टी मोहल्ला निवासी सोनू सहनी का लाश आम के पेड़ से लटका हुआ मिला था।

इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। आए दिन गुस्साए लोगों का हुजूम लगातार आंदोलन कर रहे थे लेकिन अब तक किसी भी दोषियों की गिरफ़्तारी नहीं हो सका।

इसको देखते हुए अब सोनू सहनी के न्याय के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन आगे आ गया है। बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एमएसयू के कार्यकर्ता नगर थाने का घेराव करने पहुंच गए जिसकी घोषणा पूर्व में ही कर दिया गया था।

 

इस बाबत एमएसयू के सदस्यो ने कहा सोनू सहनी को एक साजिश के तहत जान से मार दिया गया हैं जिसपर पुलिस प्रशासन का चुप्पी संदेह की ओर इसारा करता हैं।

 

दोपहर 12 बजे के करीब में रत्नोपट्टी से सेकरों लोगो के साथ एमएसयू के सदस्य नारेबाजी करते हुए नगर थाना पर पहुंचे जहाँ पर पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क थे मुख्य द्वार को पहले से बंद कर दिया गया था औऱ गस्ती दल को पहले से ही थाने पर खड़ा कर दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga JDU Legal Cell के जिला अध्यक्ष बने अधिवक्ता सुशील चौधरी

इसके बाद आंदोलनकारी मुख्य द्वार के आगे में ही बैठ कर आंदोलन करना शुरू कर दिया आंदोलन को बेनीपुर से जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना दरभंगा नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास नगर सचिव अविनाश सहनी नीरज भारद्वाज नगर मीडिया प्रभारी सुमित कुमार व अंकित भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि घटना के 10 दिन बीत जाने के बाबजूद अभी तक ना तो स्पीडी ट्रायल किया गया ना हीं डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर भेजा गया।

इतना भर ही नहीं घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कऱ पूछताछ किया गया। उल्टा न्याय की मांग करने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमा कऱ दिया किया गया। हमारा आज का आंदोलन 4 सूत्रीय मांग को लेकऱ हैं जिसमें घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ़्तारी हो पीड़ित पक्ष पर किया गया।

यह भी पढ़ें:  बच्चियां नहाने गईं, 7 साल की प्रिंसी नहीं लौटी, खेल-खेल में चली गई जान, कमला नदी में डूबकर मौत

 

सभी फर्जी एफआईआर वापस हो पीड़ित पक्ष आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिसको देखते हुए 20 लाख रुपया परिवार को मुआवजा के रूप में मिले साथ ही रत्नोपट्टी औऱ आसपास के इलाका में इस तरह का घटना लगातर हो रहा हैं जिसको देखते हुए इलाका में पुलिस गस्ती दल बढ़ाया जाए ताकि इस तरह से होने वाले घटना पर लगाम लगाया जा सके।

इसके बाद 5 सदस्य दल का वार्ता थाना प्रभारी एचएन सिंह से किया गया उन्होंने आश्वासन दिया हैं की दोषियों को गिरफ्तार कर जाँच शुरू किया जाएगा इसके लिए सीआईडी का भी मदद लिया जा रहा हैं जो भी मुकदमा पुलिस प्रशासन की द्वारा पीड़ित पक्ष पर किया गया उसपऱ सकारात्मक पहल कर मुकदमा वापसी में सहयोग किया जाएगा।

 

मुआवजा के लिए परिवार के सदस्य से पेपर जमा कर उसे कल्याण विभाग को सौंम्पा जाएगा औऱ रत्नोपट्टी व आसपास के इलाका में पुलिस गस्ती दल को बढ़ाया जाएगा जिसके बाद थाना प्रभारी खुद आंदोलनकारियों से वार्ता करने के लिए मुख्य द्वार पर पहुंच कर लोगो को आश्वास्त करने का काम किया जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें:  कुशेश्वरस्थान के 2000 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क, नई बाइपास सड़क और पुल –चमकेगी बाबा नगरिया की किस्मत

 

आंदोलनकारियों ने कहा पुलिस प्रशासन औऱ पीड़ित पक्ष के बिच एक गेप हो गया था जिसे समाप्त कर परिवार को न्याय मिले इसके लिए आगे बढ़ा गया हैं साथ ही कहा गया मिथिला स्टूडेंट यूनियन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं अगर परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो हमलोग आगे सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का काम करेंगे।

 

यह आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ हैं बल्कि यह आंदोलन का एक शुरुवात हैं न्याय मिलने तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे उक्त बातो की सुचना एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने दिया हैं।

 

इस आंदोलन में एमएसयू के नगर उपाध्यक्ष प्रिंस ठाकुर लहेरियासराय जोन प्रभारी विशाल कबीर विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा दरभंगा जोन प्रभारी अमित कुमार, संत कुमार, कन्हैया सहनी, सुजीत राम, मोनू सहनी, परमानंद सहनी, प्रकाश झा, बिट्टू साह, बबलू सहनी, आकाश कुमार सहनी उरिया देवी बबिता देवी, गीता देवी, दीपा देवी, भारती देवी, माला देवी, गौरव कुमार समेत सैकड़ों  लोग उपस्थित रहे।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें