back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News|अहियारी गोट का होनहार, ऊर्जान्वित अनितेश आनंद अब कहलाएगा डॉक्टर बाबू् @NEET@Big Success

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| अहियारी गोट का होनहार, ऊर्जान्वित अनितेश आनंद अब कहलाएगा डॉक्टर बाबू् @NEET@Big Successजाले से लेकर कमतौल तक, शिक्षा और शैक्षणिक अनुष्ठान के यज्ञ का धुंआ कितना पवित्र और उज्जवल दिख रहा है, इसके सर्वोच्च हकदार हैं (Anitesh Anand of Darbhanga hoisted the flag in NEET) अनितेश आनंद।

Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल और जाले को एक नया चिकित्सक मिला। नाम है…अनितेश आनंद।

ब्रह्मपुर और मुरैठा के बाद अहियारी गोट का यह होनहार ऊर्जान्वित अनितेश आनंद, परिवार के साथ पूरे इलाके के लिए खुशियां बंटोर ले आया है। जहां, नीट क्वालीफाई कर अनितेश ने समूचे दरभंगावासियों समेत कमतौल और जाले को एक नया चिकित्सक मिला है। नाम है, अनितेश आनंद।

Darbhanga News|Kamtaul News| पिता शिक्षक मनोज कुमार और नीलम कुमारी की झोली में आज आनंद का समावेश

जानकारी के अनुसार, कमतौल अहियारी गोट का यह परिवार आज खुशियों से इतरा रहा। जहां, पिता शिक्षक मनोज कुमार और नीलम कुमारी की झोली में आज आनंद का समावेश लेकर होनहार पुत्र अनितेश आनंद सामने है। अनितेश ने नीट परीक्षा में 670 अंक प्राप्त कर डॉक्टर बनने का सपना जो परिवार ने देखा था, सच कर दिखाया है। परिजनों की खुशी और रिश्ते नाते से मिल रही बधाई,सचमुच अनितेश समेत पूरा परिवार इसका हकदार है। वजह भी है। पूरा परिवार सरस्वती की देन है।

Darbhanga News|Kamtaul News| बतौर, शिक्षक से सेवानिवृत्त दादा चंदेश्वर प्रसाद यादव हैं। जो अनितेश की  उपलब्धि पर खुशियां बांट भी रहे हैं, संजो भी रहे।

बतौर शिक्षक से सेवानिवृत्त दादा चंदेश्वर प्रसाद यादव हैं। जो अनितेश की इस उपलब्धि पर खुशियां बांट भी रहे हैं, संजो भी रहे हैं। खुशियों के छलकते आंसुओं के बीच चंदेश्वर प्रसाद बताते हैं, अनितेश का ऑल इंडिया रैंक 14120 और कैटगरी रैंक 6022 है।

Darbhanga News|Kamtaul News| मैट्रिक तक दरभंगा में पढ़ा। आईएससी की पढ़ाई के लिए

वह मैट्रिक तक दरभंगा में पढ़ा। आईएससी की पढ़ाई के लिए बेंगुलुरू चला गया। वहीं नीट की तैयारी करने लगा। दूसरे प्रयास में उसे यह सफलता मिली है। उसने नीट क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि लगातार यहां अहियारी गोट के बच्चे नीट क्वालीफाई कर रहे हैं। यह खुशी और गर्व की बात है। पिछले साल भी यहां से एक बच्चा निकला था। सबको बधाई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लहेरियासराय में बनेगा मिनी Control Room, दवा कारोबारी रहेंगे रडार पर, जानिए क्या है Laheriasarai Police का पर्वों को लेकर Crime Control का Layout!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें