दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा परिणाम आते हीं खुशियां छा गई जब बहादुरपुर थाने में पदस्थापित कार्यपालक सहायक अंकिता कुमारी ने दूसरे प्रयास में सार्जेंट के पद पर मुख्य परीक्षा में पास हुई हैं।
अंकिता शहर के दोनार चौक स्थित सहारा इंडिया गली निवासी शिक्षक राजकुमार लाल दास व किरण देवी की इकलौती पुत्री है। ढाई वर्ष पूर्व उसने कड़ी मेहनत के बीच कार्यपालक सहायक बनी और महिला थाना में योगदान दी थी।
फरवरी 2022 में उनका तबादला बहादुरपुर थाना कर दिया गया, लेकिन वह ड्यूटी के अतिरिक्त पढ़ाई में लगी रही। अंकिता बिना किसी कोचिंग सेंटर गए यह सफलता पाई है।
अंकिता ने बताया कि सुबह के 5 बजे फुटकर राज मैदान में दौड़ लगाती थी। साथ ही लॉन्ग एवं हाई जंप का प्रैक्टिस करते थे। मैदान में जयराज नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिसने उन्हें कई टिप्स सिखने का मौका लिया। मैदान से वापस लौटने के बाद वह ड्यूटी बहादुरपुर थाने का तिथि और शाम को वापस होने के बाद पढ़ाई-लिखाई करती थी।
पिछले परीक्षा में 0.6 प्रतिशत कम अंक आने के कारण को प्रतियोगिता में पिछड़ गई थी। लेकिन वह हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखी। सार्जेंट के पद पर सफलता के लिए अंकिता ने अपने माता-पिता को श्रेय देते कहा है कि उनका लक्ष्य अभी शेष है। वह बीपीएससी की भी तैयारी कर रही है।