
8,307 महिलाओं की ताक़त! अनमोल जीविका समिति ने कमाया ₹1.84 लाख का मुनाफ़ा | दरभंगा की दीदियों का कमाल! साल भर में ₹1.84 लाख का शुद्ध लाभ। 8 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ीं एक मंच पर –राढ़ी की महिलाओं का बड़ा कदम! पौधारोपण और वर्षा जल संचयन को बनाया आंदोलन@जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स।
जाले में अनमोल जीविका समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न, 1.84 लाख का शुद्ध मुनाफा
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। अनमोल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, राढ़ी की वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक आम सभा गुरुवार को कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीएम देवदत्त, अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सचिव कविता देवी एवं कोषाध्यक्ष दौलत देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समिति को 1.84 लाख का लाभ
एमबीके आमना खातून ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उनके अनुसार, समिति को चालू वित्तीय वर्ष में ₹1,84,207 का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इस उपलब्धि पर सभा में मौजूद सदस्याओं ने खुशी जताई।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने दिए तीन संदेश
प्रखंड परियोजना प्रबंधक देवदत्त ने उपस्थित सैकड़ों सदस्याओं को संबोधित करते हुए तीन अहम बिंदुओं पर बल दिया—
भूजल संरक्षण: गाँव में वर्षा जल संचयन, सोख्ता निर्माण और पौधारोपण को अभियान का रूप देने की जरूरत।
महिला रोजगार योजना: आगामी 20-25 दिनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को ₹10,000 की सहायता राशि दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान।
मतदान का संकल्प: आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सभी दीदियों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील।
सभा में उपस्थित सभी बहनों ने इन तीनों मुद्दों पर सामूहिक संकल्प लिया।
समिति से जुड़ीं 8,307 महिलाएं
वर्तमान में अनमोल जीविका समिति से कुल 8,307 दीदियां जुड़ी हुई हैं। यह समिति महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन और सामाजिक भागीदारी की दिशा में आगे बढ़ा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक बिपिन कुमार, एंकर पर्सन सोफिया, सामुदायिक समन्वयक प्रेमलाल, सी.एफ. आरती कुमारी, गुड्डू कुमार एवं चांदनी कुमारी उपस्थित रहीं।