प्रभाष रंजन, दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी में अवस्थित पानी टंकी से एक युवक गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
बिजली का झालर….
मृतक बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था।
दुर्गा पूजा के अवसर पर पानी टंकी के ऊपर बिजली का झालर बत्ती लगाने के दौरान वह नीचे गिर गया।
मृतक की पहचान अशोक कमती के 28 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर कमती, बहादुरपुर निवासी, के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार …तहकीकात
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बिना किसी को बताए चढ़ गया पानी टंकी पर
स्थानीय लोगों के अनुसार, वाटरवेज कॉलोनी के सामने गोविंदपुर राम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है।
बिजली मिस्त्री श्याम सुंदर कमती का तबीयत खराब होने के कारण प्रोपराइटर पप्पू कुमार ने उसे कम से हटाया था, लेकिन बिना किसी को बताए वह पानी टंकी पर चढ़ गया।
श्याम सुंदर के तीन छोटे बच्चे हैं। उनके पिता अशोक कमती ठेला चला कर जीवन यापन करते हैं।
बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की भी हो चुकी है मौत
इसी पानी टंकी से पहले बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की मौत भी हो चुकी है।
सिम्मी सलोनी के पिता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दरभंगा में कार्य करते थे और परिवार के साथ वाटरवेज कॉलोनी में रहते थे।
अब तक इस पानी टंकी से दो लोगों की मौत हो चुकी है।