केवटी/दरभंगा। नवोदय विद्यालय पचाढ़ी (दरभंगा) की छात्रा अपूर्वा ने सीबीएसई वर्ष 2025 की 10वीं परीक्षा में 97.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनकर न केवल स्कूल, बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
दसवीं कक्षा में टॉपर्स की सूची
अपूर्वा – 97.8% (प्रथम स्थान), अंकित – 97.4% (द्वितीय स्थान), अमित – 95.8% (तृतीय स्थान)।
बारहवीं कक्षा (विज्ञान संकाय) के नतीजे
मानवी शर्मा – 94.2% (प्रथम स्थान), हेम कांत हिमांशु एवं अनीश – 87% (संयुक्त द्वितीय स्थान), अजीत कुमार साहू – 85% (तृतीय स्थान)।
मानविकी संकाय में भी बेटियों का जलवा
अंजलि – 87% (प्रथम स्थान), अनुप्रिया – 86% (द्वितीय स्थान), अनीश एवं अनु – 81% (संयुक्त तृतीय स्थान)।
विद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के प्राचार्य ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।