

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) की सचिव आरती कुमारी के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र के डखराम वार्ड नंबर 10 में किया गया।
पैनल अधिवक्ता त्रिलोक नाथ झा ने कहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि मध्यस्थता (Mediation) और लोक अदालत (Lok Adalat) समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखने का सबसे सरल माध्यम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर सुलझाएं, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिलेगी मुफ्त कानूनी सहायता
प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने जानकारी दी कि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उन व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता (Free Legal Aid) दी जा रही है, जिनका नाम अंतिम मतदाता सूची (Voter List) से हटा दिया गया है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर पारा विधिक स्वयंसेवक (PLVs) नियुक्त किए गए हैं।
बेनीपुर में पीएलवी की नियुक्ति और हेल्प डेस्क की व्यवस्था
बेनीपुर प्रखंड के लिए पीएलवी नितीश कुमार राम (मोबाइल: 9122596218) एवं रितेश कुमार सिंह (मोबाइल: 6201202982) को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वहीं, न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क (Help Desk) भी बनाया गया है, जहां पैनल अधिवक्ता गुणानंद झा और पीएलवी रीना कुमारी नागरिकों की सहायता करेंगे।
छूटे मतदाताओं को मिलेगा विशेष लाभ
प्राधिकार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने (Voter Registration) के लिए नागरिक निर्धारित अवधि के अंदर अपील कर सकते हैं। इसके लिए वे पीएलवी या हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।
कार्यक्रम में रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में पीएलवी शत्रुघन दास, मनोज झा, संजय पासवान, विजय कुमार लाल दास, पंकज कुमार, गगन साहु समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।








