Darbhanga | राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई है। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने जिले के सभी राशन कार्डधारियों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आधार सीडिंग कराने की अपील की है।
आधार सीडिंग क्यों है जरूरी?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत भारत सरकार ने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य की है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है।
कैसे कराएं आधार सीडिंग?
- नजदीकी राशन दुकानों (PDS) पर जाकर e-POS मशीन से निःशुल्क e-KYC कराएं।
- Mera e-KYC ऐप और AadhaarFaceRD ऐप के जरिए मोबाइल से घर बैठे Facial e-KYC करा सकते हैं।
क्या होगा अगर आधार सीडिंग नहीं कराई?
- यदि 31 मार्च 2025 तक किसी सदस्य का आधार सीडिंग नहीं होता, तो उसका नाम 01 अप्रैल 2025 से राशन कार्ड से विलोपित कर दिया जाएगा।
- ऐसे सदस्य सरकारी राशन (खाद्यान्न) के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
- इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी।
डीएम की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राशन कार्डधारी जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराएं, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे।