सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने अनुमंडल क्षेत्र के 789 लोगों (Preventive action ।DeshajTimes.Com) के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। इसमें 175 लोगों ने अपना बंध पत्र जमा किया है। वहीं, 30 लोगों के विरुद्ध (Arrest warrant for thirty people on Muharram in Darbhanga) गिरफ्तारी वारंट जारी की गई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| Benipur News| अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बताया
अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए संदेहास्पद व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 126 ,135 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें बहेड़ा (Preventive action ।DeshajTimes.Com) थाना क्षेत्र अंतर्गत 374 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जिन्हें नोटिस तामिला की गई है। इसमें 89 लोगों नेअनुमंडल न्यायालय में उपस्थित होकरअपना बंध पत्र जमा किया है।
Darbhanga News| Benipur News| अलीनगर थाना अध्यक्ष की ओर से 415 संदेहास्पद लोगों पर
वहीं,अलीनगर थाना अध्यक्ष की ओर से 415 संदेहास्पद लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजा है। इन्हें नोटिस का तामिला कर दिया गया है। इसमें 86 लोगों ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बंध पत्र भरा है।
30 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत की गई है।अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने बताया किअनुमंडल क्षेत्र (Preventive action ।DeshajTimes.Com) में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन कृत संकल्पित है।