UPSC Topper News | Darbhanga का जलवा देखिए…ज्ञान, मान और सम्मान का …लहराया UPSC में Darbhanga का परचम….है| जहां, Biroul के Ashish Kumar ने बजाया UPSC में बड़ा डंका। 338th Rank…मेधा को सलाम है…जहां…
Darbhanga News | आशीष ने किया बिहार को गौरवान्वित, धन्य है दरभंगा, मातृभूमि बिरौल गदगद है..बड़ी कामयाबी
बिरौल के पटनियां पंचायत के भैनी गांव के स्व. सुरेश कुंवर के पौत्र और नागेंद्र कुंवर व अनीता देवी के पुत्र आशीष कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 338 वां स्थान प्राप्त कर बिरौल ब्लाॅक और दरभंगा जिले का ही नहीं संपूर्ण बिहार का नाम रौशन किया है।
Darbhanga News | पूरा परिवार ही है सरस्वती का उपासक
जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार अपने माता पिता के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में रहकर अध्यनरत थे। वर्तमान में इंडियन आयल कोलकाता में उच्च पद पर कार्यरत हैं।उनके पिता नागेंद्र कुंवर फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर सेवारत है। बड़ी बहन नैनसी चार्टर एकाउंटेंट व छोटी बहन डॉ. नम्रता बेंगुलूरू के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक पद पर सेवा दे रही हैं।
Darbhanga News | इस सफलता के सभी उपासक…
वहीं देशज टाइम्स परिवार की ओर से आशीष कुमार और उनके पूरे परिवार जो स्वयं, संपूर्णता लिए सरस्वती का महा उपासक है, को तहे दिल से बधाई…हार्दिक उन्नति युक्त शुभकामना… जहांआशीष को भारतीय राजस्व सेवा के पद पर नियुक्ति हो सकती है। आशीष की इस सफलता से उसके पैतृक गाँव भैनी सहित अगल बगल के गाँवों में काफी प्रसन्नता है।उनके चाचा इंदु कुंवर व बेचन कुंवर फूले नहीं समा रहे हैं।
Darbhanga News | उज्जवल भविष्य की कामना…
यूपीएससी की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आशीष की सफलता पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी व उनके रिश्तेदार में चाचा प्रतिष्ठान के जिला उपाध्यक्ष व अरगा उसरी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस सफलता के लिए उसके कठोर परिश्रम व लगनशीलता के साथ साथ उनके माता-पिता की ओर से अध्ययन के लिए सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने के प्रति आभार व्यक्त किया।