
कमतौल में परिजनों पर ही हमला! कमतौल में संपत्ति विवाद ने लिया हिंसक रूप! बेटे ने चाचा व उनकी पत्नी को घेरा आरोपों मेंगुड़गांव और कमतौल के मकान को लेकर बवाल! चाचा-भतीजे में मारपीट और लूटपाट का आरोप। भाई-भाई के झगड़े में खून-खराबा! बेटा बोला– चाचा ने मिलकर की लूटपाट और हमला। संपत्ति के बंटवारे पर मचा घमासान! कमतौल में मारपीट-लूट, FIR में 15 नामजद। भाई-भाई के झगड़े में खून-खराबा!@आंचल कुमारी,देशज टाइम्स, कमतौल।
Highlights) संपत्ति बंटवारा, मकानों के हिस्सेदारी
कमतौल थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद से उपजा मामला। चाचा राकेश कुमार, उनकी पत्नी और 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज। संपत्ति बंटवारे और मकानों के हिस्सेदारी विवाद से जुड़ा मामला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कमतौल में पारिवारिक विवाद में मारपीट और लूटपाट, 15 अज्ञात पर प्राथमिकी
कमतौल। पारिवारिक विवाद को लेकर कमतौल थाना क्षेत्र में मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी अनिल कुमार के पुत्र अंकित ठाकुर ने अपने चाचा राकेश कुमार, उनकी पत्नी सहित 15 अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या है मामला
अंकित ठाकुर का आरोप है कि उसके पिता और चाचा के बीच संपत्ति का आपसी बंटवारा पहले ही हो चुका है, लेकिन गुड़गांव और कमतौल स्थित मकानों में हिस्सा नहीं देने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया।
आरोपितों ने मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़ित पक्ष को भारी क्षति हुई। घटना के बाद पीड़ित ने कमतौल थाने में मामला दर्ज कराया।
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच एएसआई राहुल कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।