दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र का कुख्यात फरार मो. फैज जुबैर खान कौन है?आखिर उसके घर दरभंगा पुलिस क्यों पहुंची? आखिर कोर्ट से उसके खिलाफ क्या आदेश निकला था?@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
IPC 147, 307 और Arms Act 27 का यह मुजरिम कहां छुपा है?
IPC 147, 307 और Arms Act 27 का यह मुजरिम कहां छुपा है? गुरुवार को दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – फरार अपराधी के घर की संपत्ति कुर्क! पढ़िए पूरी खबर
पुलिस की फैज जुबैर के घर बड़ी कार्रवाई
मनीगाछी थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं के फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई मनीगाछी थाना कांड संख्या 150/23 के अंतर्गत की गई, जिसमें धारा 147, 307 भा.दं.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट शामिल है।
फरार था फैज जुबैर खान, न्यायालय से पहले ही जारी हो चुका था इश्तिहार
अभियुक्त फैज जुबैर खान, पिता जुबैर खान, निवासी पैठान कबई, थाना नेहरा, जिला दरभंगा के खिलाफ यह कुर्की की कार्रवाई की गई है। अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर गंभीर आरोप दर्ज हैं। मामले में माननीय न्यायालय द्वारा इश्तिहार जारी किया जा चुका था।
SDPO बेनीपुर और CI बहेड़ा की निगरानी में हुई विधिवत कुर्की
यह कार्रवाई दिनांक 01 मई 2025 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बेनीपुर और अंचल पुलिस निरीक्षक (CI) बहेड़ा की उपस्थिति में मनीगाछी थाना पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत अभियुक्त के घर को कुर्क किया और सभी औपचारिकताओं को पूरा किया।