Darbhanga News | Biraul News | Attack On Biraul Police| शराब के नामजद को पकड़ने गई बिरौल पुलिस पर हमला हुआ है। इसमें, तीन पुलिस अधिकारी चोटिल हो गए हैं। वहीं, पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
[the_ad id=”116701″]
मामला, बिरौल थाना क्षेत्र के रोहार महमूदा पंचायत के भवानीपुर गांव का है, जहां बीती देर रात शराब मामले में नामजद आरोपी के घर छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी। इस दौरान पुलिस के साथ मारपीट की गई है। इस वारदात में तीन पुलिस अधिकारी जख्मी हुए हैं।
[the_ad id=”116701″]
घटना को लेकर जख्मी पुलिस अधिकारी के लिखित आवेदन पर थाने में मारपीट करने वाले गृहस्वामी सहित सात नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
[the_ad id=”116701″]
जख्मी पुलिस अधिकारियों में थाना में कार्यरत पीएसआई अंकित कुमार चौधरी, पीएसआई पूजा कुमारी और पीएसआई अखिलेश कुमार शामिल हैं। वहीं जेल भेजे गए मारपीट करने वाले आरोपी में रामचंद्र साहु उनकी पत्नी पूनम देवी एवं भतीजा रामसेवक साहु है।
[the_ad id=”116701″]
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव के शराब मामले में नामजद आरोपी पप्पू मंडल की गिरफ्तारी के लिए घर पर पुलिस देर रात करीब 12 बजे पहुंची थी। इसी दौरान उसके बगल के घर में आरोपी के छुपे रहने की आशंका पर पुलिस पूछताछ करने लगी। इसी बीच परिजनों एवं पुलिस टीम के साथ बकझक होने लगा।
[the_ad id=”116701″]
परिजनों की माने तो पुलिस आरोपी के घर नहीं जाकर बिना सोचे समझे पड़ोसी के घर में घुसकर गाली गलौज करने लगी। इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गई। परिजनों ने बताया कि इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने आकर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ले गई।
[the_ad id=”116701″]
इधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब मामले में आरोपी के घर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान उसके पड़ोसियों ने गिरफ्तार आरोपी पप्पू मंडल को छुड़ा कर भगा दिया। एवं पुलिस के साथ मारपीट की। इसमें तीन पुलिस अधिकारी चोटिल हो गया। इस मामले में मारपीट करने वालों में तीन लोगों को जेल भेजा गया है।
[the_ad id=”116701″]







