Darbhanga News| Kamtaul News| जबरन नशे की गोली खिलाने की कोशिश की, विरोध करने पर चाकू से गोद डाला। कैश लूटे। खेत की पगडंडी से फरार।…बड़ी वारदात की बड़ी खबर इस वक्त दरभंगा जिले के कमतौल से है। जहां, मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस जख्मी गोविंद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराते हुए,पुअनि अभिलाषा कुमारी पूरे वारदात की तहकीकात में जुट गईं हैं।
Darbhanga News| Kamtaul News| भरवाड़ा-कमतौल पथ पर खिरोई नदी पुल के पास…चाकू से गोदा, कैश लूटे
यहां, भरवाड़ा-कमतौल पथ पर खिरोई नदी पुल के पास एक नए गैंग की एंट्री इलाके में हुई है, जो पहले नशे की गोली खिलाने की कोशिश करता है, नहीं खाने पर चाकू से गोद डालता है। कैश लूटकर फरार हो जाता है।
Darbhanga News| Kamtaul News| गोविंद कुमार को नशे की गोली खिलाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार,बड़ी वारदात सीताराम यादव के पुत्र गोविंद कुमार के साथ हुआ है। जहां, गैंग ने बड़ी लूट को अंजाम देते हुए गोविंद कुमार को चाकुओं से शरीर पर कई जगहों गोद डाला। पॉकेट से कैश लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि जबरन उसे नशा खिलाने की कोशिश इस गैंग में शामिल अपराधियों ने की। जब गोली खाने से इनकार कर दिया तो इस गैंग ने चाकुओं से शरीर पर कई जगहों पर गोदते हुए कैश लेकर फरार हो गए। वारदात, भरवाड़ा-कमतौल पथ पर हुआ है। जहां, बीती रात खिरोई नदी पुल के पास जबरन नशा खिलाकर लूटने वाले गिरोह में शामिल अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
Darbhanga News| Kamtaul News| भरवाड़ा-कमतौल पथ से गुजरने के दौरान वारदात
जानकारी के अनुसार, बीती रात जैसे ही गोविंद कुमार बाइक से भरवाड़ा-कमतौल पथ से गुजर रहे थे। इसी दौरान खिरोई नदी पुल से पीछे पुलिया के समीप पहले से घात लगाए तीन लोगों ने गोविंद कुमार को घेर लिया। फिर, गोविंद को नशे की गोली खिलाने लगे। जब, गोविंद ने नशे की गोली खाने से इनकार कर दिया। तो, इनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में तीनों गाली गलौज करते चाकू से गोविंद के शरीर पर छह जगहों पर गोद डाला। इससे गोविंद वहीं जख्मी होकर गिर पड़े। बाद में तीनों ने गोविंद की जेब में जितना कैश करीब पांच हजार लूटकर खेत के रास्ते गांव की ओर फरार हो गए।
Darbhanga News| Kamtaul News| बसैठा से लौटने के दौरान…एफआईआर, पुअनि अभिलाषा कुमारी की तहकीकात
बाद में गोविंद के परिजनों को जैस ही यह जानकारी मिली। कमतौल पुलिस को जानकारी दी गई। तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जख्मी गोविंद को रेफरल अस्पताल ले गए। बाद में गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह बसैठा किसी काम से गए थे। वहीं से देर शाम वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के समीप सोतिया निवासी दिलीप साह, सूरज यादव, गोविंद कुमार ठाकुर ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल तीनों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे मामले की तहकीकात में पुअनि अभिलाषा कुमारी जुटी हैैं।