back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News|Biraul News| पिता को खाना पहुंचाने जा रही नाबालिक से नशे की हालत में सुनसान जगह पर दुष्कर्म की कोशिश

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Biraul News| पिता को खाना पहुंचाने जा रही नाबालिक से नशे की हालत में सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश हुई है। वारदात, बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया गांव का है। यहां, एक महादलित 13 वर्षीय लड़की के साथ (Attempt to rape a minor in Darbhanga) दुष्कर्म की कोशिश हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

Darbhanga News|Biraul News| चार बहनों के साथ पटनिया गांव में खाना लेकर अपने पिता को पहुंचा कर घर लौट रही थी

जानकारी के अनुसार, पटनिया गांव में चार बहनों के साथ खाना लेकर अपने पिता को पहुंचा कर घर लौट रही थी। इसी दौरान पोखराम गांव के एक मनचले युवक ने नशे में धुत 13 वर्षीय लड़की को जबरन उठाकर एक सुनसान जगह पर ले गया।

Darbhanga News|Biraul News| बहनों की ओर से हो हल्ला किये जाने पर मनचले युवक मौके से फरार

उसकी बहनों की ओर से हो हल्ला किये जाने पर मनचले युवक मौके से फरार हो गया।पीड़िता के मां ने बिरौल थाना में आवेदन दिया है। दिये गये आवेदन ने बताया गया है कि 3जून को करीब 9 बजे रात में पोखराम निवासी मेरे पांच पुत्री में से एक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

Darbhanga News|Biraul News| जोत वाला खेत में शराब के नशे में लेटे हुआ था

उसने आवेदन में कहा कि ये सभी मिलकर मेरे एवं मेरे पति का रात का खाना लेकर मेरे डेरा आवास कोनिया बांध पर आ रहा था। खाना डेरा आवास पर देकर जब घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान जोत वाला खेत में शराब के नशे में लेटे हुआ था। मेरी पुत्री सब को देखकर दुष्कर्ष के नीयत से हमारी एक पुत्री को कंधे पर उठाकर सुनसान जगह पर ले गया एवं कपड़ा फाड़ दिया और प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी किया।

Darbhanga News|Biraul News| थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया

मेरी पुत्री की ओर से हल्ला करने पर मेरे पति दौड़कर आए तो उनके साथ मारपीट की। एवं जाति सूचक गाली देते हुए धमकी दिया। अगर कभी भी समाज एवं पुलिस के पास जाएगा तो जान से मार देंगे। इस मामले में थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि जांच कर उचित करवाई की जायेगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -