दरभंगा बहादुरपुर थाना की पुलिस ने नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बापू नगर कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में रहता था।@प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, दुकानदार विशाल कुमार गिरफ्तार
युवक की पहचान विशाल कुमार के रूप में हुई है। विशाल के रिश्तेदार सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं। घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। विशाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बच्ची की चीख सुनकर बची अस्मत!
बता दें कि गुरुवार की दोपहर बच्ची राय साहब पोखर स्थित किराना दुकान में सामान लेने गई थी। इस दौरान दुकानदार ने 6 वर्षीय बच्ची को दुकान के पीछे ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन बच्ची वहां से चिल्ला कर भाग गई।
किराना दुकानदार ने किया घिनौना कृत्य! लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
घटना की जानकारी बच्ची ने अपनी मां को दी माता-पिता स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकानदार को पड़कर पिटाई कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों को चकमा देकर वह फरार हो गया था।
प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया
प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई है। पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।