बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपुर बाजार में किराये के मकान में रह रही एक महिला कलाकार के साथ मारपीट करने के आरोप में एक युवक को बहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया
कि छपरा जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरखा शर्मा ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मैं और मेरे परिजन विगत छह माह से बेनीपुर बाजार में किराए के मकान में रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उससे अर्जित आय से भरण पोषण करते हैं।
विगत 18 मार्च के शाम में करहरी गांव के रजनीश पासवान, प्रिंस पासवान, ज्योतिष पासवान, एवं श्याम कुमार ने मेरे घर में घुसकर लज्जा भंग करने के उद्देश्य से धर पकड़ करने और नाचने के लिए हाथ पकड़ लिया।
इसका जब विरोध किया तो घर में रखे समान को तोड़ फोड़ कर दिया। इस दौरान मेरे पति की ओर से हल्ला करने पर अगल बगल के लोग आये और रजनीश पासवान को पकड़ कर बहेड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बहेड़ा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।