back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News: पंचायत सरकार भवन में बैठने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मियों की अब Biometrics से बनेंगी हाजिरी

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News: पंचायत सरकार भवन में बैठने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मियों की अब Biometrics से बनेंगी हाजिरी| (Attendance of all officials and workers sitting in Panchayat Government Building in Darbhanga will now be done through biometrics)| यह बात प्रेक्षागृह दरभंगा में पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कही।

हर पंचायत में सोलर लाइट योजना क्रियान्वयन करना है, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें: मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता

जानकारी के अनुसार,दरभंगा में पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में दरभंगा जिला में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट, योजना षष्टम एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजना की प्रगति, 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति आदि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हर पंचायत में सोलर लाइट योजना क्रियान्वयन करना है, लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।

पंचायत सरकार भवन में बैठने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी का बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण योजना है, सभी कार्य समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन को नियमित संचालित करें। सभी कर्मी एवं पदाधिकारी पंचायत सरकार भवन में बैठे और जनता की समस्या को हल करें। पंचायत सरकार भवन को छोटा सचिवालय का रूप दें। उन्होंने कहा कि अब पंचायत सरकार भवन में बैठने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी का बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज होगी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि सरकार के निर्देश का अनुपालन करें, कार्य तीव्र गति से करें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Police का Operation Clean! 3 घंटे में 80 गिरफ्तारी! Record Breaking, 4 अनुमंडल-वारंट और शराब, अपराधियों में खलबली

प्रत्येक ग्राम पंचायत के चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट

पंचायती राज विभाग अंतर्गत दरभंगा जिला में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्टेट लाइट योजना के तहत प्रखंड में प्रत्येक ग्राम पंचायत के चार-चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाईट का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष चार प्रखंड में अधिष्ठापन का कार्य तेज गति से जारी है। इस प्रकार कुल लक्ष्य-12320 लाइट के विरूद्ध 12040 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है। द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का विभाग की ओर से दरभंगा जिले में 5000 सोलर स्ट्रीट लाइट लक्ष्य के विरूद्ध 2720 सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन किया गया है।

ग्राम पंचायतों में 398 कुओं का जीर्णोंद्धार

15वीं वित्त आयोग अन्तर्गत जिला में ग्राम पंचायतों में 398 कुओं का जीर्णोंद्धार किया गया है। जगह-जगह यात्री शेड बनाया गया है। ग्राम पंचायतो के तालाब में जर्जर घाट का मरम्मति एवं जीर्णोद्धार किया गया है। 60 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। साथ ही 15वीं वित्त आयोग के अनटाइड मद से गली-नाली का निर्माण भी ग्राम पंचायतों में कराया गया है।

187 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन

वर्तमान में दरभंगा जिले में 58 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है, जो पूर्ण एवं क्रियाशील है। 26 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से किया जा रहा है। साथ ही 187 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन किया गया है। उक्त सीमांकित भूमि पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  335 करोड़ की विकास गाथा! Darbhanga Railway Station बनेगा देश का सबसे मॉडर्न हब –Lift से Multi-Parking तक सब कुछ होगा Hi-Tech – जानें क्या-क्या होगा खास, कब तक होगा तैयार -पूरी प्लानिंग देखें@Marathon Meeting

विविध योजनाओं को तेज गति से पूरा करें अधिकारी

समीक्षा उपरांत मंत्री की ओर से विभाग में क्रियान्वित विविध योजनाओं को तेज गति से पूरा करने कोे कहा। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारी एवं एजेंसी को विभाग की ओर से कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देश देने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Singhwara भउआ गाछी में शराब से भरा ‘गुप्त तहखाना’ मिला

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम हो तेज

विशेष तौर पर मंत्री की ओर से पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत सभी काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ विभाग के अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

डीडीसी चित्रगुप्त कुमार समेत इनकी थी मुख्य उपस्थिति

इस बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, मंत्री के आप्त सचिव मनीष शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग बिहार गोपाल शरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित प्राधिकारी गण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें