Darbhanga News| सुरहाचट्टी से लोहिया चौक पर ऑटो से महिला उतरी, बगल से दूसरा ऑटो आकर कुचला, फरार जहां, दरभंगा के लहेरियासराय क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑटो ने सदर थाना क्षेत्र के भवानीपुर मठ निवासी वासुदेव सदाय की 48 साल की पत्नी मीरा देवी को कुचल दिया। वह जैसे ही एक (Auto crushes woman in Darbhanga) ऑटो से उतरी, बगल से दूसरे ऑटो का शिकार हो गई।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| सुरहाचट्टी से आ रही महिला मीरा देवी को ऑटो ने बुरी तरह धक्का मार दिया
हादसा, लोहिया चौक पर हुआ है। जहां, गायघाट क्षेत्र के सुरहाचट्टी से आ रही महिला मीरा देवी को ऑटो ने बुरी तरह धक्का मार दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। महिला के शोर मचाने पर लोग भी जुटे। मगर, भीड़ जुटता देख ऑटो ड्राइवर वहां से फरार हो गया।
Darbhanga News| हादसा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर
जानकारी के अनुसार, हादसा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर हुआ है। जहां, मीरा देवी अपनी बहन के घर सुरहाचट्टी से ऑटो से लहेरियासराय लोहिया चौक पहुंची थी। इसी दौरान वहां ऑटो चालक ने उन्हें ठोकर मारते कुचल दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
Darbhanga News| शोर मचाने पर लोग वहां जुटते इससे पहले ऑटो ड्राइवर वहां से फरार
शोर मचाने पर लोग वहां जुटते इससे पहले ऑटो ड्राइवर वहां से फरार हो गया। मौके पर जख्मी महिला मीरा देवी ने बताया कि वह जैसे ही सुरहाचट्टी वाले ऑटो से उतरी, पीछे से आ रहे ऑटो ने उतरते ही उसे कुचल दिया। बाद में मौके से चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।