बैग में थे – सोने की चेन, झुमका, अंगूठी, लॉकेट, कंगन और ₹20,000 नकद। स्थान – बेलवागंज, लहेरियासराय थाना। शादी समारोह से लौटते वक्त परिवार का बैग ले उड़ा ऑटो वाला। पहले पुलिस ने नहीं ली सुनवाई। जब थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने हड़काया, FIR दर्ज कर शुरू हुई जांच…।@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
ऑटो वाला ले उड़ा सोना और पैसे..रचाई बड़ी चोरी
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे युवक के साथ ऑटो चालक ने धोखाधड़ी कर दी। युवक का कीमती सामान से भरा बैग लेकर ऑटो चालक फरार हो गया।
शादी समारोह से लौटते समय हुई घटना
फरियादी इमरान हसन, पिता स्व. मजरुल हसन, निवासी बाकरगंज, ने बताया कि वह एक शादी समारोह में बेलवागंज गए थे। लौटते समय उन्होंने सारा सामान एक ऑटो में रखा और बाकरगंज स्थित मस्जिद के पीछे मोहल्ले तक आए।
बैग में थे लाखों के जेवर और नकदी
बैग में रखा था: दो सोने की चेन। दो कान के झुमके। पांच सोने की अंगूठियां।एक सोने का लॉकेट। एक जोड़ी सोने का कंगन। ₹20,000 नकद। कपड़े और अन्य जरूरी सामान। जैसे ही वह घर के पास पहुंचे, ऑटो चालक मौका देखकर बैग लेकर फरार हो गया।
थाना में शुरू में नहीं ली गई गंभीरता, बाद में प्राथमिकी दर्ज
इमरान हसन ने बताया कि वह कई बार थाना गए लेकिन पहले उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। मंगलवार को उन्होंने थानाध्यक्ष दीपक कुमार से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया-सीसीटीवी से ऑटो की पहचान की कोशिश
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालें और ऑटो की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करें।