
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बीती देर रात ऑटो ट्रैक्टर में आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें ऑटो सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। तत्काल दो लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया। उत्तम सेन गुप्ता की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एसएच 17 बिरौल सहरसा मुख्य मार्ग पर कोठी पुल चौक के समीप गुरुवार की देर रात ऑटो और अज्ञात ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई।
इसमें ऑटो में सवार कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस के 112 नंबर पर सूचित किया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए बिरौल सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने जख्मियों की स्थिति गंभीर देख उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो सहरसा की तरफ से बिरौल आ रही थी। इस पर कुल 6 से 7 लोग सवार थे। मिट्टी भराई का काम कर रहे ट्रैक्टर तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहा था।
इसी दौरान एसएच 17 मुख्य मार्ग पर दोनों में आमने सामने टक्कर हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
तथा ऑटो ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया।मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों घायलों को बिरौल सीएससी ले गई। और, घटनास्थल पर खड़े क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाने ले आई।
दोनों जख्मी युवकों में से एक की पहचान कोठराम गांव निवासी शौकत अली तथा दूसरा सहरसा निवासी कलाधर सदा के रूप में हुई।
वहीं, तीसरे जख्मी व्यक्ति का कोई परिजन उपस्थित नहीं था, जिसका पुलिस की मदद से इलाज कराया जा रहा है।