Darbhanga News| चर्चित रवि सिंह हत्याकांड में बहादुरपुर पुलिस को सफलता, अविनाश धराया| जहां, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चर्चित रवि सिंह हत्याकांड के लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी को भालपट्टी थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव से तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव के पुत्र अविनाश यादव को गिरफ्तार किया है। हत्या मामले में अविनाश फरार (Avinash arrested in Darbhanga Ravi Singh murder case) चल रहा था।
Darbhanga News| हत्या मामले में अब भी तीन आरोपी फरार
हत्या के मामले में पांच लोगों को आरोपित बनाया गया था। इसमें तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव के पुत्र चंद्रहास यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी। रवि सिंह हत्या मामले में अब भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बता दें कि लहेरियासराय- समस्तीपुर मुख्य मार्ग के तारालाही लोहारसारी चौक के पास जमीनी विवाद में विजय सिंह के बड़े पुत्र सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने लगा। कुछ दिनों बाद 30 अप्रैल 2023 को सुनील सिंह के छोटे भाई रवि सिंह को लोहारसाड़ी चौक के पास दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलियों की बौछार कर उसकी हत्या कर दी थी।
Darbhanga News| प्रभाष यादव की हो चुकी है मौत
रवि सिंह हत्या मामले में तारालाही गांव के रहने वाले गरतू यादव,गरतू यादव के तीन पुत्र अविनाश यादव चंद्रहास यादव व अभिनंदन यादव सहित अशोक सिंह के पुत्र विकास सिंह को आरोपित बनाया गया था। पूर्व से जेल में बंद गरतू यादव के पुत्र प्रभाष यादव बीमार होने के बाद इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई थी।