
कुशेश्वरस्थान में चला मतदाता जागरूकता नाटक – जानिए कैसे जुड़वाएं अपना नाम वोटर लिस्ट में। आधार और जन्म प्रमाण पत्र से होगा काम आसान – ऐसे जुड़वाएं नाम वोटर लिस्ट में। 18 साल पूरे किए? अब न चूकें मौका – 1 अक्टूबर तक जुड़वाएं नाम मतदाता सूची में। नुक्कड़ नाटक से जागरूक हुए लोग – कहा अब जरूर देंगे दस्तावेज़ और बनेंगे मतदाता। नाम कटने का डर खत्म! ऐसे पक्के करें अपनी पहचान वोटर लिस्ट में। कुशेश्वरस्थान में उमड़ी भीड़ – गीत-संगीत और नाटक से समझाया वोटर बनने का महत्व। 2 अक्टूबर को होगी वोटर लिस्ट का प्रकाशन – क्या आपका नाम है इसमें?@कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स दरभंगा।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के प्रति जागरूकता अभियान
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवगंगा घाट मंदिर के मुख्य द्वार के सामने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक से लोगों को मिला संदेश
कार्यक्रम का नेतृत्व कलाकार संघ के सचिव आलोक ठाकुर ने किया। नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को बताया गया कि आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र लेकर बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकता है। कलाकारों ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची से नाम नहीं कटता है। जो भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे आसानी से अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
लोगों की बढ़ी समझ
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों राहगीर रुककर नाटक देखते और सुनते रहे। कई लोगों ने कहा कि अब वे प्रक्रिया समझ गए हैं और जल्द ही बीएलओ से मिलकर दस्तावेज जमा कराएंगे ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।
1 अक्टूबर तक नाम जोड़ने की अंतिम तिथि
नाटक के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है और मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अक्टूबर को किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल कलाकार
लोक कला मंच के कलाकारों ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इसमें सुरेश कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार झा, राजू कुमार राय, नंदकिशोर दीवाना, शिवलाल मंडल, शंभू कुमार, प्रियंका सिंह और प्रेणा सिंह शामिल रहे।