सतीश झा, बेनीपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से महिला सुरक्षा, संवर्धन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कला जत्था इन दिनों स्थानीय (Awareness drama regarding Beti Bachao Beti Padhao in Benipur) स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहा है।
यहां चल रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में आज कला जत्था की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के पोहद्दी सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में कला का प्रदर्शन किया। वहीं, गीत संगीत के माध्यम से महिला सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान कला जत्था की ओर से भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा एवं महिला अत्याचार के संबंध में जागरूक करने के लिए गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस दौरान लोक कला मंच के स्नेहा कुमारी ,चंदेश्वर दास, नंदकिशोर दीवाना ,आलोक कुमार ठाकुर, सोहन कुमार झा सहित अन्य कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका अख्तरी बेगम,सुनैना कुमारी सहित बाल विकास परियोजना के सेक्टर 5 के अंतर्गत परने वाले पांच दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित ग्रामीण महिला उपस्थित थी।