बेनीपुर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मिशन परिवार विकास, अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु जागरूकता अभियान के तहत लोगों में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने को लेकर एएनएम स्कूल बेनीपुर छात्राओं की रैली एवं परिवार नियोजन मेला अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर को चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रजनीश कुमार और एएनएम स्कूल की प्राचार्या नीतू कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।@सतीश झा, देशज टाइम्स बेनीपुर-दरभंगा।
एएनएम स्कूल से अनुमंडल अस्पताल, उपकारा, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर बाजार होते हुए पुनः एएनएम स्कूल पर रैली को समाप्त की गई। जागरूकता रैली में कुल 100 से अधिक एएनएम स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया, मौके पर बीसीएम राजीव रंजन,पीएफआई के जिला प्रतिनिधि सुनील कुमार, पीएसआई के सुमित कुमार, परिवार नियोजन परामर्शी संतोष कुमार, राजेश कुमार, एएनएम कविता कुमारी आदि ने भाग लिया।
पोपुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के प्रखंड समन्वयक लालन कुमार ने रैली का संचालन करते हुए बताया कि तुलनात्मक दृष्टि से पुरुष नसबंदी बेहद आसान और सुरक्षित है,पुरुष नसबंदी कराने हेतु 3000 रूपए की राशि देय है। छोटा परिवार, सुखी परिवार। दो बच्चे की हस्ती से, जीवन कटे मस्ती से, जनसंख्या पर रोक लगाए देश को तरक्की पर लाए आदि कई नारे लगाए गए।