

बेनीपुर में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के तरौनी गांव में जन कवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय परिसर में जन कवि का जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाई जाएगी।@सतीश झा,बेनीपुर,दरभंगा,देशज टाइम्स।
इसकी तैयारी सरकारी एवं निजी स्तर पर जोरों से की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा तरौनी गांव जनकवि बाबा नागार्जुन पुस्तकालय पर पहुंचकर तैयारी का विस्तृत जयजा लिया एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई और कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान एसडीओ श्री झा ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के स्मृति में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ बाबा के स्मारक पर माल्यार्पण से होगा। इसके बाद बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। साथ ही, देर शाम कला संस्कृति विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जनकवि बाबा नागार्जुन की जयंती समारोह वर्ष 2023 से सरकार द्वारा राजकीय समारोह का दर्जा देकर भव्य रूप से मनाने की शुरुआत की गई। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार अपने नाजिर श्याम कुमार मिश्र एवं अन्य कर्मियों के साथ पिछले तीन दिनों से जुटे हुए हैं।








