Darbhanga News| देखें VIDEO | बेटा ATM गया, महिला के हाथ से 70 हजार कैश से भरा बैग छीन उचक्का फरार, देखें VIDEO|
जहां, दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार (Bag full of money snatched from woman’s hand and absconds in Darbhanga) दो उचक्कों ने एक महिला के हाथ से रुपया से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। हालांकि, छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। देखें VIDEO|
जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लहेरियासराय शाखा से महिला अपने खाता से 70 हजार रुपए निकाल कर घर जाने के लिए सड़क पर खड़ी थी। उनका पुत्र बैंक परिसर के नीचे लगे एटीएम में पासबुक प्रिंट करवा रहे थे। इस वजह से महिला कुछ देर के लिए सड़क किनारे खड़ी हुई थी। लेकिन उचक्के को पहले से मालूम था उनके बैग में रुपया है।
बेंता की तरफ से एक बाइक पर तो उचक्के सवार थे और महिला के बगल में बाइक रोकने के बाद मौका लगते हैं महिला के हाथ से बैग छीनकर लहेरियासराय टावर की ओर फरार हो गया। महिला सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर छपक्की पररी की रहने वाली भूषण राम की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में पहचान हुई है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार पहले भी गिरोह को दबोच चुके हैं
कौशल्या देवी ने बताया कि बैंक के खाते से पैसा निकाल थी पुत्री के नामांकन के लिए लेकिन उचक्कों ने पैसा छीनकर फरार हो गया। कौशल्या देवी ने लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रुपया छीने जाने का मामला हुआ है।
मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है। जल्द ही मामले को उजागर कर लिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी शहर में उच्चक्के के द्वारा सुबह और शाम में मोहल्ले में टहलने वाली महिलाओं के गले से सोने का जेवरात छीलने का मामला घटता रहा है।
हालांकि, कुछ दिन पूर्व लहेरियासराय थाना की पुलिस के द्वारा उड़ीसा राज्य के लूट कर फरार होने वाले गैंग के एक सदस्य को बिरौल थाना क्षेत्र से किराए के मकान से गिरफ्तार किया था। उसके बाद से अन्य उचक्के की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। ऐसा भी हो सकता है कि उसे गिरोह के सदस्य ही घटना को अंजाम दिया हो।